चेन्नई। पिछले महीने से यहां अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के बारे में शनिवार को अपोलो अस्पताल ने बताया कि उनकी फेफड़ों की जकड़न को कम करने समेत अन्य उपचार किए जा रहे हैं और वे सतत निगरानी में हैं। अस्पताल ने बताया कि चिकित्सकों का एक पैनल मुख्यमंत्री पर लगातार नजर बनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि ‘फेफड़ों की जकड़न समाप्त करने का इलाज चल रहा है। पोषाहार, सहायक उपचार और पैसिव फिजियोथरेपी समेत अन्य महत्वपूर्ण उपचार किए जा रहे हैं।’ 68 वर्षीय जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत की थी।
अस्पताल ने गुरूवार को कहा था कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें अस्पताल में लंबे समय तक रखना होगा। तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और एमडीएमके के संस्थापक वाइको समेत अन्य नेता मुख्यमंत्री का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने जयललिता के जल्द स्वास्थ्य-लाभ की कामना की। (भाषा)