पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

रविवार, 8 जनवरी 2017 (12:50 IST)
बाढ़। बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के लाल कोठी के निकट रविवार को अपराधियों ने  सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता मुकेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर  दी। 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिंह जब सुबह मोटरसाइकल से बाढ़ शहर जा रहे थे तभी एक  मोटरसाइकल पर सवार 2 अपराधियों ने पीछा करते हुए लाल कोठी के निकट अंधाधुंध  गोलीबारी की। इस घटना में सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 
 
सूत्रों ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। अपराधियों की  गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें