बेंगलुरु में 2 दिन से लगातार बारिश जारी है। इस बारिश (rain) के कारण एक ज्वेलरी की दुकान में बारिश का पानी भर जाने से करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक का आरोप है कि बारिश के तेज बहाव में करीब 2 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण (jewelery) बह गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों तक और वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है।
कर्नाटक में 2 दिन से हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बेंगलुरु के मल्लेश्वर में नौवें चौराहे पर स्थित निहान ज्वेलर्स की दुकान में बारिश का पानी भर गया। दुकान मालिक के अनुसार बारिश के पानी के तेज बहाव में करीब 2 करोड़ के सोने के आभूषण बह गए हैं। दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि पानी के साथ भारी मात्रा में कचरा भी आया था इसलिए कर्मचारी दुकान का शटर तक बंद नहीं कर पाए।
इस ओलावृष्टि से शहर में 400 से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। करीब 1600 से अधिक पेड़ों की डालियां टूटकर सड़क पर गिर गई हैं, इससे वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सतही चक्रवात के कारण पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया है कि कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि जारी रहेगी।