Jharkhand hindi News : झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा नेता देवेंद्र कुंवर की दादागिरी का एक वीडियो सामने आया है। पूर्व विधायक ने भीड़ के बीच एक युवक का कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई, उसे थूक चाटने को मजबूर किया और उसे लात से पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। युवक पर नदी में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाने का आरोप है। देवेंद्र कुंवर वर्ष 2019 में जरमुंडी क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव हार गए थे। इसके पहले वह 1995 में झामुमो और 2000 में भाजपा की ओर से इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए थे।