जीतनराम मांझी को जेडीयू से निकाला

सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (12:20 IST)
पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार के बीच आरपार की लड़ाई शुरू हो गई है। मांझी द्वारा मुख्‍यमंत्री पद इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। जबकि दूसरी ओर बिहार राज्यपाल ने दोपहर 3 बजे जीतन राम मांझी को बुलाया है। मांझी ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 130 विधायक हैं।

एक जानकारी के मुताबिक मांझी को जदयू से बर्खास्त कर दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मांझी से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया है।

जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि अनुशासन तोड़ने के आरोप में कार्रवाई की गई। मांझी अब जेडीयू के प्रथमिकी सदस्य भी नहीं। त्यागी ने यह भी कहा कि 'ऑपरेशन मांझी' अमित शाह के इशारे पर हुआ है।

एक जानकारी के मुताबिक मांझी को जदयू से बर्खास्त कर दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मांझी से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। पार्टी ने राज्यपाल को भी मांझी को बर्खास्त करने की सूचना भेज दी है। दूसरी ओर मांझी को जदयू विधायक दल के नेता पद से हटाने के खिलाफ समर्थकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें