Monthly pension of journalists in Bihar is Rs 15 thousand : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 'बिहार पत्रकार सम्मान' (Bihar Journalist Award) योजना के तहत सेवानिवृत्त पत्रकारों की मासिक पेंशन में 9,000 रुपए की वृद्धि करने की शनिवार को घोषणा की। अब बिहार सरकार में पंजीकृत सभी पात्र सेवानिवृत्त पत्रकारों को पहले मिलने वाले 6,000 रुपए की बजाय 15,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। यह निर्णय बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।(भाषा)