नैनीताल। ऐतिहासिक कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल गुरुवार को चीन अधिकृत तिब्बत की सीमा में प्रवेश कर गया है जबकि दूसरा दल गूंजी से नाभि के लिए रवाना हुआ है। दल गुरुवार को नाभि में होम स्टे करेगा जबकि तीसरा दल देवभूमि उत्तराखंड पहुंचा गया है। इस दल की खास बात यह है कि इस दल में रिकॉर्ड 20 महिला श्रद्धालु हैं।
पहले दल में कुल 58 सदस्यों में 9 महिलाएं शामिल हैं। यह दल 12 जून को दिल्ली से रवाना हुआ था। इसी दिन उत्तराखंड में प्रवेश किया था। दल 1 सप्ताह की दुर्गम पैदल यात्रा के बाद 9वें दिन गुरुवार को चीन की सीमा में प्रवेश कर गया। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यात्रा का दूसरा दल बुधवार को गूंजी पहुंचा था।