विधायकों को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश : विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने विधायकों से साफ शब्दों में कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने और जिले के अफसरों के साथ समन्वय कर विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ बैठक में कर्जमाफी के मुद्दें को लेकर भी चर्चा हुई।