लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'कांग्रेस पार्टी के सभा कार्यकर्ता भाइयों-बहनों निराश न हो, जब मनुष्य पुनर्जन्म ले सकता है तो अपनी पार्टी भी पुर्नजीवित होगी, बस आवश्यकता है तो सही व्यक्ति को संगठन का काम देना'।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद लगातार पार्टी के नेता ही सवाल उठा रहे हैं। दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह, जो चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक भी हैं, चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर जताई थी।
शाम 4 बजे होने वाली बैठक में पार्टी के हार के कारणों की समीक्षा के साथ विधायकों से उनके क्षेत्र का पूरा फीड बैक लिया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है, वहीं सूत्र बताते है कि बैठक में मुख्यमंत्री कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं।