घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उस समय हुई जब वह बाइक सवार काम करके घर लौट रहा था। सड़क किनारे खड़ी अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े होने के कारण वह बाल-बाल बच गए, लेकिन कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 1 जनवरी को एक कार चालक एक स्कूटी को सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीट कर ले गया था। इसमें स्कूटर सवार लड़की की दर्दनाक मौत हो गई थी। स्कूटी पर लड़की के साथ उसकी एक दोस्त भी सवार थी, जो हादसे में बच गई थी। (एजेंसियां)