राजघाट पर कपिल मिश्रा का खुलासा, बोले...

रविवार, 7 मई 2017 (11:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शनिवार को कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने के बाद से आम आदमी पार्टी की राजनीति गरमा गई है। राजघाट पर कपिल मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए दिए।  मामले से जुड़ी हर जानकारी... 

राजघाट पर कपिल मिश्रा ने कहा... 
* नकद लेने वाले को जेल भिजवाकर रहूंगा। 
* केजरीवाल पर कानून अपनी कार्रवाई करे। 
* लोग मानते थे कि केजरीवाल ईमानदार हैंं।
* केजरीवाल ने नकद क्यों लिया, नकद लेने की क्या जरूरत पड़ी। 
* केजरीवाल के घर अंदर के पैसों का लेन-देन हुआ।  
* सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के रिश्तेदार को 50 करोड़ की जमीन दिलाई। 
* मैंने इस संबंध में अरविंद केजरीवाल से पूछा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। 
* पैसा देते हुए मैंने उन्हें अपनी आंखों से देखा। 
* सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए।
* मेरे बोलने के बाद मुझे हटाया गया। 
* केजरीवाल से मिलने के बाद मुझे हटाया गया। 
* पार्टी में गंदगी साफ करने के लिए राजघाट आया हूं।   
* मैं मंत्रिमंडल में एकमात्र मंत्री हूं जिस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं। 
* आम आदमी पार्टी ही मेरी पार्टी, मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा, न ही कोई मुझे इससे निकाल सकता है।  
* सच की लड़ाई लड़ रहा हूं।
* खुलासे से पहले कपिल मिश्रा ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि।
* कपिल मिश्रा राजघाट के लिए निकले, थोड़ी देर में करेंगे आप के भ्रष्टाचारी नेता के नाम का खुलासा।
* कपिल मिश्रा का ट्वीट, मैंने उन्हें गलत ढंग से पैसे लेते देखा है, सारी जानकारी उपराज्यपाल को भी दी है। चुप रहना असंभव था। कुर्सी क्या, प्राण भी जाए तो जाए। 
* एलजी से मिलने पहुंचे कपिल मिश्रा। 
* केजरीवाल से मिलने पहुंचे कुमार विश्वास।
* कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं, हमेशा पार्टी में रहूंगा, भ्रष्टाचार करने वालों का नाम उजागर करूंगा। 
* आप के 2015 में सत्ता में आने के बाद से जितेन्द्र सिंह तोमर, आसिम अहमद खान और संदीप कुमार के बाद आप से निकाले जाने वाले मिश्रा चौथे मंत्री हैं।  
* कपिल मिश्रा ने दावा किया कि वे सुबह साढ़े 11 बजे कथित घोटाले में आप के कुछ नेताओं की संलिप्तताओं का पर्दाफाश करेंगे।  
* सुबह साढ़े 10 बजे उपराज्यपाल से मिलेंगे मिश्रा। 
* इस घटनाक्रम के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'मैं देश और स्वयंसेवकों को आश्वासन देना चाहता हूं कि हम परिणाम की परवाह किए बगैर भीतर और बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। भारतमाता की जय।'
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन वाले दिनों को याद करते हुए विश्वास ने लिखा है, 'दूसरा आंदोलन होने दें। हम थके नहीं हैं। अभी तक सत्ता का स्वाद नहीं चखा है इसलिए जंतर-मंतर के संघर्ष का उत्साह बरकरार है।'
* मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली के वे एकमात्र मंत्री थे जिनके खिलाफ सीबीआई जांच नहीं चल रही है।
* उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर चुटकी लेते हुए मिश्रा ने ट्वीट किया, 'मैंने अपनी बेटी या किसी रिश्तेदार को कोई लाभ नहीं पहुंचाया। मैंने शीला दीक्षित के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।'  
* केजरीवाल के फैसले से कपिल मिश्रा नाराज। 

वेबदुनिया पर पढ़ें