करीना का अकाउंट हैक करने वाला गिरफ्तार

मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (09:06 IST)
मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर के आयकर ई-फाइलिंग अकाउंट हैक करने के आरोप में केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के एक कर्मचारी को साइबर पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने बताया कि वह करीना कपूर का निजी मोबाइल नंबर जानना चाहता था, ऐसे में उसने उनका आईटी अकाउंट हैक किया। पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें