सिद्धारमैया ने उठाया सवाल, क्या प्रधानमंत्री होने का मतलब तानाशाह होना है?

बुधवार, 8 नवंबर 2023 (09:03 IST)
Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हासन (कर्नाटक) में मंगलवार को कहा कि क्या प्रधानमंत्री होने का मतलब तानाशाह होना है? इससे कुछ घंटे पहले ही भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पर केंद्र सरकार के बारे में गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करने का आरोप लगाया था।
 
येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में बातचीत में सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ टिप्पणियों के लिए निशाना साधा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उनमें दुनियाभर में सम्मानित प्रधानमंत्री की आलोचना करने का अहंकार भरा है तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
 
सिद्धारमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री होने का मतलब देश का तानाशाह होना है? उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के बारे में बात करने का क्या मतलब है?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी