वह भाजपा के प्रमुख विधायकों में से एक थे। उन्होंने जयनगर निर्वाचन क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व किया था और 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में तीसरी बार इस सीट से जीत हासिल करने के लिए किस्मत आजमा रहे थे। वह 1990 में भाजपा में शामिल हुए थे। उनका हाल ही में हृदय रोग का उपचार हुआ था।