Cauvery issue: कर्नाटक सरकार (Karnataka government) शनिवार को कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) और उच्चतम न्यायालय के समक्ष पुनर्विचार याचिका (Review Petition) दायर करेगी। सीडब्ल्यूएमए ने शुक्रवार को अपने सहायक निकाय कावेरी जल विनियमन समिति (सीआरडब्ल्यूसी) के निर्देश का समर्थन किया था जिसके तहत कर्नाटक से तमिलनाडु को 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया था।
मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए गए सुझावों के बारे में कहा कि डेटा संग्रह और सलाह का काम समिति को करना चाहिए। समिति को सरकार को सलाह देनी चाहिए और अंतरराज्यीय जल विवादों के बारे में कानूनी टीम को जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुझाव के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, गृहमंत्री जी. परमेश्वर, कानून मंत्री एच.के. पाटिल और कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी मौजूद थे।(भाषा)