कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा कल देंगे इस्तीफा, ठेकेदार संतोष पाटिल सुसाइड केस में है नाम

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (20:50 IST)
शिवमोगा। उडुपी में एक ठेकेदार की मौत के सिलसिले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से घिरे कर्नाटक के मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने घोषणा की कि वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
 
ईश्वरप्पा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मंत्री के रूप में काम किया है। मैंने मंत्री पद से इस्तीफा देने का आज फैसला किया। उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपना त्याग-पत्र सौंपेंगे।
 
मंत्री के खिलाफ ठेकेदार संतोष पाटिल की संदिग्ध आत्महत्या के सिलसिले में बुधवार को मामला दर्ज किया गया था। पाटिल उडुपी के एक होटल में मृत पाए गए थे। ठेकेदार ने मंत्री एवं उनके करीबियों पर 2021 में बेलगावी के हिंदलगा गांव में एक उत्सव से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया था।
 
ईश्वरप्पा ने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं उन लोगों को असहज स्थिति में नहीं डालना चाहता, जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की, यथा पार्टी में वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और हमारे राष्ट्रीय नेता। ईश्वरप्पा ने पहले यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था कि उनकी गलती नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी