मंदिर के प्रसाद में इंसान की जिंदगी के लिए खतरनाक पदार्थ मिला

सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (20:44 IST)
बेलगावी/बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि चामराजनगर जिले में एक मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और जो प्रसाद वितरित किया गया था, उसमें इंसान के लिए खतरनाक पदार्थ के अंश मिले हैं।

 
उन्होंने कहा कि प्रसाद के नमूने अपराध विज्ञान प्रयोग भेजे गए थे और उनमें आर्गेनोफोस्फेट के अंश मिले हैं। यह रसायन इंसान के लिए खतरनाक है।
 
उन्होंने बेलगावी में विधानसभा सत्र में कहा कि इस घटना के सिलसिले में सात लोग हिरासत में लिए गए हैं। कुछ संदिग्ध गांव छोड़कर चले गए हैं, जिन्हें ढूंढा जा रहा है। गृह विभाग का भी कामकाज देख रहे परमेश्वर ने कहा, ‘किसने यह किया, इसके पीछे मंशा क्या थी, यह सब भी सामने आ जाएगा, जांच चल रही है...मैं मानता हूं कि एक या दो दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी।’
 
उन्होंने कहा कि मंदिरों में वितरित किया जाने वाला प्रसाद बड़ा पवित्र माना जाता है और सुलवाड़ी गांव में भूमिपूजन कार्यक्रम में किच्छुगुट्टी मरम्मा मंदिर में हुई यह घटना दु:खद है। बताया जाता है कि प्रसाद के तौर पर तैयार की गई खिचड़ी करीब 150 लोगों में बांटी गई थी और उसे खाने के आधे घंटे बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
 
गृहमंत्री ने कहा कि तत्काल ही बीमार लोगों को समीप के अस्पताल में ले जया गया...11 लोगों की मौत हो गई और 125 लोगों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में बाद में दो और की जान चली गई। कल रात एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। अब मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी