पुलवामा के मलंगपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रविवार रात से ही शुरू हो गई थी। सीआरपीएफ, पुलिस और सेना को खबर मिली कि इस गांव मे आतंकी छिपे हैं। आशंका थी कि यहां आतंकी रियाज़ निक्कू और सैफुल्लाह मीर छुपे हैं। जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया वैसे ही आतंकवादी फायरिंग करने लगे। हर बार की तरह यहां भी कुछ शरारती तत्व सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते रहे जिसका फायदा उठाकर आतंकवादी भाग निकले। हालांकि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।