श्रीनगर में सड़क पर मिला विस्फोटक, हादसा टला

शनिवार, 13 जनवरी 2018 (13:20 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में श्रीनगर-बारामूला रोड पर सुरक्षा बलों ने शनिवार को  आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाकर बड़ा विस्फोट टाल दिया। 
 
श्रीनगर से उत्तर कश्मीर की ओर यातायात रोक दिया गया है तथा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के सड़कों से बर्फ साफ करने वाले एक दल (आरओपी) की नजर शहर के बाहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क पर आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर गई। इसके तुरंत बाद एहतियातन इलाके की घेराबंदी कर दी गई तथा सड़क पर यातायात रोक दिया गया। 
 
अलगाववादियों की हड़ताल का आह्वान तथा सुबह का समय होने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक नहीं था। उन्होंने कहा कि यातायात को जैनाकोट की ओर मोड़ दिया गया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी