कश्मीर में पीडीपी मंत्री के घर पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

सोमवार, 27 मार्च 2017 (06:55 IST)
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने राज्य के मंत्री फारूक अब्दराबी के पैतृक घर पर हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। फारूक अंद्राबी राज्य में हज और वक्फ मंत्री के पद पर तैनात हैं। घटना के फौरन बाद स्थानीय पुलिस, सेना, एसओजी और सीआरपीएफ ने हमलावरों को पकड़ने का अभियान छेड़ दिया है।
 
एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संदिग्ध हमलावरों ने अनंताग के दूरू में स्थित उनके आवास पर हमला किया। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के हॉस्पिटल ले जाया गया है।
 
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर आतंकियों का समूह भारी हथियारों से लैस था। उन्होंने मंत्री के घर में घुसकर फायरिंग की और वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से 4 बंदूकें लेकर भाग गए। गनीमत यह थी कि हमले के वक्त मंत्री घर में नहीं थे। फारूक अंद्राबी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के करीबी रिश्तेदार हैं। इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें