संस्थान के मीडिया समन्वयक ने बताया, 'छात्र मुख्य वार्डन से मिला था..आज हमें यह जानकारी मिली कि शोधार्थी अपने कमरे में नहीं है और प्रोजेक्ट इंवेस्टीगेटर और संस्थान के अधिकारियों को सूचित किए बगैर संस्थान छोड़कर चला गया है।
उन्होंने बताया कि मामले ने घटना को गंभीरता से लिया है और छात्र मामलों की प्रवर समिति को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। सूफी फार्मेसी, सांइस एंड इंजीनिंयरिंग रिसर्च बोर्ड (एसइआरबी) में जूनियर रिसर्च फैलो के रूप में संस्थान से जुड़ा था।