भुवनेश्वर। जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने दिग्गज नेता बीजू पटनायक के लिए भारतरत्न की मांग करते हुए कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का विकल्प बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एकसाथ लाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों में हाथ बंटाना चाहिए।
त्यागी ने कहा कि नवीन-बाबू को स्थिति को समझना चाहिए और अपने पिता बीजू बाबू के पुराने दोस्तों के साथ मिलकर एक नया भारत बनाने के लिए समाजवादी ताकतों से हाथ मिलाना चाहिए। बीजद को लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का विकल्प प्रदान करने के लिए समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के बीच एकता बनाने के नीतीश कुमार के प्रयास में भी हाथ बंटाना चाहिए।
त्यागी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के नेताओं के साथ यहां संबोधित करते हुए यह बयान देते कहा कि हम विपक्ष में अपने दोस्तों (ममता बनर्जी दीदी), केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) से कहना चाहते हैं), जो गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपा विकल्प की बात कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि हमें भाजपा को हराने के लिए एकसाथ आना होगा। कांग्रेस के बिना ऐसा संभव नहीं है।(भाषा)