अमरिंदर अपने काले धन पर क्यों चुप हैं :केजरीवाल

शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (08:45 IST)
टांगरा (अमृतसर)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि 2017 की विधान सभा मतदान के लिए अकाली-भाजपा गठजोड और कांग्रेस ने आपसी सहमति से मैदान में उम्मीदवार उतारने का गुप्त एजेंडा तैयार कर लिया है।
              
केजरीवाल ने अपने छह दिवसीय पंजाब दौरे के पहले दिन शुक्रवार को यहां कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरिन्दर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के नेता और उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आगामी विधान सभा मतदान में फ़ायदा लेने के लिए बैठक की। 
           
उन्होंने कहा कि दोनों अच्छी तरह जानते हैं कि अकाली -भाजपा गठजोड और कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना सकते इसलिए उनकी तरफ से आपसी सहमति के साथ उम्मीदवार खड़े किए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि सुखबीर बादल और कैप्टन के बीच वाले गुप्त समझौतो का इस से अनुमान लगाया जा सकता है कि बादल सरकार ने मतदान से कुछ महीनें पहले ही अमरेन्दर सिंह के ख़िलाफ़ चल रहे सभी केस बंद कर दिए हैं। 
 
उन्होंने लोगों से पूछा कि सुखबीर बादल को कैप्टन अमरेन्दर सिंह को गिरफ़्तार करने से कौन रोक रहा है, जबकि आयकर विभाग ने कैप्टन और उनके परिवार के ख़िलाफ़ स्विस बैंक खातों में काला धन होने सम्बन्धित चार्जशीट पेश की है।
         
उन्होंने कहा कि इसी तरह ही जब केंद्र में 10 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही, तो उन्होंने कभी भी करोड़ों रुपए की नशा तस्करी केस में बिक्रम सिंह मजीठिया के ख़िलाफ़ कोई केस दर्ज न किया और इस दौरान अमरेन्दर सिंह ने मजीठिया के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच की मांग से इनकार करते हुए उसका बचाव किया था।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें