केरल के राजनीतिक रूप से सचेत मतदाता आमतौर पर सेलेब्रिटीज से दूरी बनाकर रखते हैं, हालांकि पिछले लोकसभा चुनावों में अभिनेता इन्नोसेंट की जीत ने राज्य में एक नए रख की शुरुआत की है। मुकेश और जगदीश जैसे लोकप्रिय सितारों सहित 4 अभिनेताओं के अलावा 2 निर्देशक भी इस बार के चुनावों में भाग्य आजमा रहे हैं।
जहां माकपा पठानपुरम में अभिनेता से राजनेता बने और केरल कांग्रेस (बी) के नेता केबी गणेश कुमार का समर्थन करेगी, वहीं कांग्रेस ने इस विधानसभा क्षेत्र में गणेश कुमार से टक्कर लेने के लिए हास्य कलाकार जगदीश को खड़ा किया है। उल्लेखनीय है कि गणेश कुमार ने सत्तारुढ़ यूडीएफ से नाता तोड़ लिया है।
यद्यपि गणेश कुमार, जगदीश और भीमन रघु ने कई मलयाली फिल्मों में एकसाथ काम किया है, जबरदस्त चुनाव प्रचार और इनके बीच वाकयुद्ध सामान्य-सी बात हो गई है। पत्नी द्वारा अपने खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करने के बाद यूडीएफ मंत्रालय छोड़ने वाले गणेश हाल ही में जगदीश के खिलाफ निजी आरोप लगाकर विवादों में आ गए। (भाषा)