बजट में इसाक ने तटीय इलाकों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग के लिए 1,500 करोड़ रुपए, ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपए का आवंटन और पेयजल परियोजनाओं के लिए 4,383 करोड़ रुपए रखे।
उन्होंने कहा कि सरकार आगामी वर्ष में 2.5 लाख पानी के कनेक्शन देने का प्रस्ताव रखती है। हम जीवन योजना के तहत 1 लाख घरों का भी निर्माण करेंगे। वित्तमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी कल्याण पेंशन निधियों में 100 रुपए का इजाफा किया है, धान की खेती करने वाले किसानों को 40 करोड़ रुपए और राज्य में स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।