केरल सरकार ई-सिगरेट पर पाबंदी लगाएगी

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (16:24 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने उस अध्ययन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है जिसमें दावा किया गया था कि इसके इस्तेमाल से कैंसर और दिल की बीमारी सहित स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को निर्देश दिया कि वे 'इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट' के उत्पादन, बिक्री और विज्ञापन पर रोक लगाने का आदेश जारी करें।
 
आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऐसी खबरें थीं कि ई-सिगरेट का बाजार केरल में बहुत फल-फूल रहा है तथा मुख्य रूप से युवाओं और बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। राज्य के मादक पदार्थ विरोधी अधिकारियों ने पाया कि ई-सिगरेट के डिवाइस का इस्तेमाल गांजा, चरस और दूसरे मादक पदार्थों के लिए किया जाता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें