किडनेपर की शर्मनाक मांग, पति चाहिए तो करो सेक्स...

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (12:00 IST)
फिरौती की रूप में रुपए,गहने की मांग तो सुनी होगी लेकिन एक अपराधी ने एक व्‍यक्ति का अपहरण कर अजीब और शर्मनाक मांग कर डाली। दरअसल अपने पति के घर ना आने के बाद महिला ने पुलिस थाने जाकर उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई।


लेकिन इस मामले ने एक अजीब मोड़ तब लिया जब अपहरणकर्ता ने महिला को फोन कर उसके पति को छोड़ने के बदले रुपयों की जगह सेक्‍स करने की मांग रख दी।
जानकारी के अनुसार मामला फरीदाबाद के छाइंसा पुलिस थाने का है। महिला के अनुसार अपहरणकर्ता ने धमकी दी है कि अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वो मेरे पति को मार देगा। महिला ने बाताया कि मुझे 28 जून को फोन आया था और अपहरणकर्ता ने बताया कि उसने मेरे पति का अपहरण कर लिया है। अगर मैं उसकी बात नहीं मानूंगी तो वो पति का कत्‍ल कर देगा।
 
आरोपी लगातार महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है साथ ही फोन पर अपशब्‍द भी कह रहा है। इस मामले पर पुलिस जांच अधिकारी एएसआई सज्‍जन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें