गौरतलब है किश्तवाड़ के एक स्वास्थ्य केंद्र में आतंकवादियों की गोलीबारी में मंगलवार को आरएसएस के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड के मारे जाने के बाद अधिकारियों ने कर्फ्यू लगाया था तथा सांप्रदायिक रूप से इस संवेदनशील इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सेना बुलाई गई थी।