कोटा में एक और सुसाइड, पंखे से लटका मिला NEET स्टूडेंट का शव, 2024 में 17 ने लगाया था मौत को गले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (20:07 IST)
सवाई माधोपुर जिले का 18 वर्षीय छात्र मंगलवार सुबह यहां स्थित अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अंकुश मीणा के कमरे से कोई संदेश नहीं मिला है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की। पुलिस के अनुसार, छात्र डेढ़ साल से कोटा में रह रहा था और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था। वह प्रताप नगर स्थित एक पीजी रूम में रह रहा था। कोटा में इस वर्ष छात्रों के आत्महत्या का यह सातवां मामला है। पिछले साल 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी।
ALSO READ: नक्सली हिंसा घटनाओं में आई 47 प्रतिशत की कमी, गृह राज्यमंत्री लोकसभा में दी जानकारी
दादाबाड़ी पुलिस थाने में सर्कल इंस्पेक्टर एम. लाल यादव ने बताया कि अंकुश मंगलवार सुबह पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि अंकुश के रिश्ते के एक भाई ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत एक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
 
पुलिस हेड कान्स्टेबल जितेंद्र ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलते ही एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। अंकुश के एक रिश्तेदार के अनुसार, अंकुश ने अपने इंस्टीट्यूट में रूटीन टेस्ट में करीब 480 अंक लाए थे और पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले उसने सुबह 8 बजे अपने पिता से फोन पर बात की, लेकिन किसी भी दिक्कत का कोई जिक्र नहीं किया। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी