26 जनवरी को क्रिस मार्टिन ने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' के हिस्से का भारत में फाइनल कॉन्सर्ट गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में परफॉर्म किया था। इस कॉन्सर्ट ने कई रिकॉर्ड तोड़े। यह कॉन्सर्ट कोल्डप्ले बैंड का अब तक सबसे बड़ा कॉन्सर्ट ही नहीं बल्कि 21वीं सदी में एशिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्यूजिक कॉन्सर्ट बना। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जमकर तारीफ हुई और कॉन्सर्ट में चार चाँद तब लगे जब जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रजेंस से सबको सरप्राइज किया और क्रिस मार्टिन ने उनके लिए एक प्यारा सा गाना गाया साथ ही वह क्लिप भी स्क्रीन पर शो की जिसमे बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर रहे हैं।
क्रिस मार्टिन और हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। डकोटा जॉनसन ने Fifty Shades of Grey, Madame Web, How to be Single, Social Network, Suspiria जैसी फेमस मूवीज में काम किया है।