PM मोदी की रक्षा के लिए कालभैरव को पहनाई गई खाकी वर्दी

रविवार, 9 जनवरी 2022 (16:52 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद भाजपा नेता और मंत्री लगातार उनकी सलामती के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर इतिहास में पहली बार वाराणसी के कालभैरव बाबा को खाकी वर्दी पहनाई गई।
 
खबरों के मुताबिक वाराणसी के कालभैरव बाबा जिनकी पूजा कोतवाल के रूप में की जाती है उनका पुलिस की वर्दी में श्रृंगार किया गया। 
 
काशी के कालभैरव मंदिर के पुजारियों ने कालभैरव बाबा का यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी में भव्य श्रृंगार किया। 
 
कोतवाली को सजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में हुए सुरक्षा में चूक के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। नहीं कालभैरव बाबा के सामने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खात्मे के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

वाराणसी के कोतवाल कालभैरव बाबा का भगवान शिव के रौद्र रूप की पूजा की जाती है इसके साथ ही इन्हें दंडाधिकारी कोतवाल के रूप में भी पूजा जाता है। दंडाधिकारी के रूप में मानते हुए मंदिर के पुजारियों ने इनकी कोतवाल के रूप में श्रृंगार किया गया और मंदिर के गर्भगृह को कोतवाली (थाना) जैसा सजाया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी