अभिनेता कुशल पंजाबी का निधन, आखिरी बार 'इश्क में मरजावां' में किया था काम

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (09:59 IST)
मुंबई। टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। कुशल पंजाबी ने बीती रात घर में खुदकुशी कर ली। उनका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने घर से सोसाइड नोट भी बरामद किया है।

कुशल के निधन की खबर कुशल के दोस्त और एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। इस खबर से बॉलीवुड जगत स्तब्ध रह गया। 
 
कुशल आखिरी बार टीवी सीरियल इश्क में मरजावां में दिखाई दिए थे। वे सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके थे।
 
करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की तस्वीरें शेयर कर की। एक इमोशनल पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है। अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं। मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे। जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया। लेकिन मुझे क्या पता था। मैं तुम्हे बहुत मिस करुंगा।' 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी