यादव ने गुरुवार को यहां अपने आवास पर पूर्व मंत्री श्रीमती कांति सिंह, संजीव कुमार टोनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों लोगों को खरना का प्रसाद वितरण किया। यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने भी अपने हाथों से लोगों को प्रसाद दिया।
यादव ने कहा कि खरना का प्रसाद खाने के बाद छठव्रती शुक्रवार को पूरे दिन और पूरी रात उपवास पर रहेंगे। अगले दिन उदयमान सूर्य को जल अर्पित करने के बाद यह अनुष्ठान पूरा होगा और इसके बाद ही छठ व्रत करने वाले अन्न-जल का ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूजा में खरना के प्रसाद का बड़ा महत्व है और ऐसा माना जाता है कि दिल से जो भी मांगा जाता है, उसकी प्राप्ति जरूर होती है।