तूफान से मजदूरों के डेरे पर चट्टान गिरी, 10 की मौत

सोमवार, 23 मई 2016 (11:44 IST)
देहरादून। बदलता मौसम कई लोगों के लिए कयामत लेकर आया है। उत्तराखंड में रविवार देर रात आंधी तूफान ने त्यूनी इलाके में तबाही मचा दी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हनोल से चातरा तक सड़क बनाने में लगे मजदूरों के डेरे पर बड़ी चट्टान गिर गई।
चट्टान पेड़ गिरने से खिसक कर डेरे पर गिर गई। इस आपदा में एक महिला और दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। डेरे में 16 लोग थे। लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घरों की छतें उड़ गईं। प्रशासन और राजस्व पुलिस के साथ स्थानीय लोग राहत में जुटे हैं। राहत बचाव कार्य के लिए चकराता, विकासनगर, पुरोला के एसडीएम सहित तमाम प्रशासनिक अमला घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। 
 
घटना चकराता के त्यूनी क्षेत्र की है। कई लोगों का कहना है कि हनोल मार्ग स्थित चातरा गांव में भयंकर बारिश और आंधी-तूफान से बचने के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने चट्टान की आड़ में डेरा बनाया था। तूफान की वजह से चट्टान खिसक गई और उसके नीचे खड़े 10 लोग दब गए।
 
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत बचाव की कोशिश शुरू की। फिलहाल शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें