कश्मीर में तेंदुए के हमले में 14 भेड़ों की मौत

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (09:53 IST)
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के बड़गाम जिले में एक तेंदुए के हमले में कम से कम 14 भेड़ों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तेंदुआ पास के एक जंगल से हयातपोरा गांव घुस आया और उसने गांव के भेड़ों पर हमला कर दिया। इसमें कम से कम 14 भेड़ों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि इससे पहले कि ग्रामीण वहां पहुंचते, गांव के जानवरों ने तेंदुए को वापस जंगल की ओर भगा दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें