जानकारी होते ही पुलिस के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची लेकिन इससे पहले तेंदुआ कहीं चला गया।वन विभाग की टीम ने कॉलेज की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें तेंदुआ घूमते हुए नजर आया। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए के पैरों के निशान के आधार पर तेंदुआ का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है।लेकिन रविवार सुबह से शाम तक दोबारा तेंदुआ कहीं नहीं दिखा है।
क्या बोले अधिकारी : डीएफओ अरविन्द यादव ने बताया पहले तेंदुए को सामान्य तरीके से पकड़ने का प्रयास किया जाएगा, यदि सफलता नहीं मिलती है तो उसे ट्रैंकुलाइज करेंगे। इसकी अनुमति शासन के अफसरों से ली गई है और जिलाधिकारी को भी जानकारी दी गई है।