पत्नी के शव के साथ रह रहा था...

बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (07:47 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में 90 वर्ष का व्यक्ति अपनी पत्नी के शव के साथ रहते हुए पाया गया।
 
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गोविंद राम के पड़ोसियों ने उसके घर से दुर्गंध आने के बाद सोमवार रात पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।
 
पुलिस के अनुसार वृद्ध व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है और कालकाजी के अपने एक रूम के फ्लैट में अपनी पत्नी गोपी के शव के साथ रह रहा था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें