रांची। एक होटल में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती को विवाह के बाद मार-पीटकर धर्मांतरण का दबाव डालने के आरोप में पति वकार दानिश अनवर और ससुर अनवारुल हक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी युवक वकार दानिश अनवर और उसके पिता अनवारुल हक नामकुम थाने पहुंचे, जहां उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बाद में रांची के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में उन्हें पेश किया, जहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कुमार ने बताया कि रांची के कचहरी चौक स्थित एक होटल में काम करने वाली 25 वर्षीया युवती जया भंडारी ने कल महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया है कि रांची निवासी युवक वकार दानिश अनवर ने उसे झांसा देकर 16 अक्टूबर 2013 को प्रेम विवाह किया। रांची के रातू इलाके में एक मंदिर में संपन्न विवाह के समय वकार ने उससे धर्म परिवर्तन के लिए कभी भी दबाव न डालने का वादा किया और इसी कारण उसका विवाह हिन्दी रीति-रिवाज से मंदिर में संपन्न हुआ।
प्राथमिकी में कहा गया है कि विवाह के बाद वकार कुछ माह तक उसे इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए मनाता रहा और बाद में यह सिलसिला मारपीट और प्रताड़ना में बदल गया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। यहां तक कि जाड़े में उसे निर्वस्त्र कर रात भर कूलर के सामने सोने को मजबूर किया गया।
जया ने बताया कि उसका नाम बदलकर जोया रख दिया गया और मुंह खोलने पर घातक परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। कुमार ने बताया कि लड़की ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि पिछले एक वर्ष से लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार उसने पुलिस में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने का मन बनाया। लड़की की यह दूसरी शादी थी।
इससे पहले भी उसने एक पारंपरिक हिन्दू शादी की थी जिससे उसे एक सात वर्ष की बेटी है लेकिन 2009 में उसका तलाक हो गया था। होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट जया का वकार से परिचय रांची के एक होटल में साथ साथ काम करने के दौरान हुआ था जहां उन दोनों ने शादी का फैसला किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और प्रथम दृष्ट्या मामला सही लगता है क्योंकि चिकित्सीय जांच में लड़की के शरीर पर गहरे जख्म पाए गए हैं।
इत्तेफाक की बात है कि इस मामले की पीड़िता जया भी रांची के किशोरगंज इलाके की रहने वाली है जहां राष्ट्रीय निशानेबाज तारा शाहदेव रहती है, जिसके साथ रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन खान ने कथित रूप से झांसा देकर विवाह किया और फिर जबरन उसका इस्लाम में धर्मांतरण करवाने की कोशिश की। इस मामले में अभी भी रंजीत और उसकी मां जेल में बंद हैं और मामले की जांच जारी है। (भाषा)