लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पहल रंग लाई

सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (09:10 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की लखनऊ शाखा, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अपने सदस्यों व राजधानी के मीडिया बंधुओं व उनके परिजनों के लिए अपने स्थानीय कार्यालय 28 बी, दारुलशफा में आज दिनांक 14 सितंबर 2014 रविवार को प्रातः 10.30 बजे से एक आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया।

इस कैंप का उद्घाटन उपजा के संस्थापक सदस्य सत्येन्द्र शुक्ल व वरिष्ठ सदस्य दादा पीके राय ने किया। इस अवसर पर राजधानी के समाजवादी पार्टी के विधायक शारदा प्रताप शुक्ल व यूनाईटेड बैंक के प्रबन्धक प्रमोद बाजपेई भी मौजूद थे। जिनका स्वागत् प्रान्तीय महामंत्री रमेशचन्द जैन व लखनऊ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने किया।

इस कैंप में संगठन के सदस्यों तथा राजधानी के मीडिया बंधुओं व उनके परिजनों के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत यूनाईटेड बैंक स्टेशन रोड शाखा व स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद सप्रू मार्ग शाखा में खाते भी खोलने की औपचारिकताएं पूर्ण की गई।

यूनाईटेड बैंक के प्रबन्धक प्रमोद बाजपेई ने इस कैंप में सैकड़ों पत्रकारों को बैंक की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर पत्रकारों के परिवार के सदस्यों के आधार ने भी कार्ड बनवाए। सभी पत्रकारों व उनके परिजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर संगठन के संस्थापक सत्येन्द्र शुक्ल, दादा पीके राय, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना, वीर विक्रम बहादुर मिश्र, उपजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, जागरण के वरिष्ट पत्रकार अजय शुक्ला, राष्ट्रीय सहारा के प्रभाकर शुक्ल, यूएनआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख सुरेन्द्र दुबे, दैनिक भास्कर के सुरेन्द्र अग्निहोत्री, हिन्दुस्तान के पल्लव शर्मा, स्पूतनिक की डॉ. गीता, उपजा के प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द्र जैन व मंत्री सुनील त्रिवेदी लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, महामंत्री केके वर्मा, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह, उपाध्यक्ष सुशील सहाय, मंत्री अनुराग त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रीता  पाण्डेय, मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. पूनम, अनुपम चैहान सहित संगठन के सक्रिय पत्रकार मौजूद थे।

आधार कार्ड बनवाने  के लिए दो कम्पनियों वैप इन्फो सोल्युसन व कार्वी डेटा मैनेजमेंट ने पहल की थी। कंपनी की तरफ से अभिषेक शुक्ला पंकज तिवारी व हरेन्द्र संजीव ने डाटा फीड किया।
- लखनऊ से अरविंद शुक्ला

वेबदुनिया पर पढ़ें