लखनऊ। राजधानी के एक मदरसे में बंधक बनाकर रखी गईं 51 लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है। साथ ही मदरसे के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। उत्तरप्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस दल ने सआदतगंज थानाक्षेत्र के यासीनगंज इलाके में मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात पर कल रात छापा मारा। प्रवक्ता के अनुसार मदरसे के छात्रावास में 51 छात्राओं को बंधक बनाकर रखा गया था।