मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा क्षेत्र के लिए उप चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 30 अक्टूबर को साढ़े 26 लाख मतदाता 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सशस्त्र बलों की 50 और एमपी एसएएफ की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं। उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, अब देखना दिलचस्प होगा कि विजय किसको हासिल होती है।
प्रदेश के 3 विधानसभा रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव होगा। जिसमें कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में 6 हैं।
प्रदेश में होने जा रहे इन उप चुनावों में खंडवा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 68 हजार 805, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 98 हजार 542, रैगांव (अजा) में 2 लाख 7 हजार 443, जोबट (अजजा) में 2 लाख 75 हजार 214 मतदाता हैं। इस तरह कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।