असम में 10 दिन में चौथी बार भूकंप के झटके, दहशत में लोग
सोमवार, 10 मई 2021 (08:50 IST)
गुवाहाटी। असम के नगौन में भूकंप के हल्के झटके मगसूस किए गए हैं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक असम के नगौन में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर आए। भूकंप की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। पिछले 10 दिनों में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।