बीयर बार और डिस्को मालिक बना महामंडलेश्वर

सोमवार, 3 अगस्त 2015 (12:02 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद ने एक बिल्डर और बीयर बार मालिक को महामंडलेश्वर बनाने पर विवाद हो गया है। आरोप है कि पैसों के बल पर बिल्डर सचिन दत्ता को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई। 
विवाद बढ़ने पर निरंजनी अखाड़े के सचिव नरेंद्र गिरि ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है ‍और अगर सचिन कारोबारी गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो उनकी पदवी वापस ले ली जाएगी।
 
सचिन दत्ता ऊर्फ महामंडलेश्वर सच्चिदानंद गिरि को अखाड़ा परिषद ने शुक्रवार को इलाहाबाद में पूरे ताम-झाम और रीति-रिवाज के साथ महामंडलेश्वर की पदवी से नवाजा था। निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने खुद सच्चिदानंद का पट्टाभिषेक किया था। इस मौके पर उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद थे। 
 
खबरों के मुताबिक सचिन दत्ता नोएडा के बड़े बिल्डर हैं। नोएडा के सेक्टर 18 में उनका बीयर बार और डिस्को भी है। बालाजी कंस्ट्रक्शंस के नाम से इनका रियल एस्टेट कारोबार है। नोएडा और गाजियाबाद में इनके कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सचिन दत्ता के कारोबार से जुड़े होने की खबरों के बीच अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि सच्चिदानंद गिरि के बारे में जांच की जाएगी और आरोप सही पाए गए तो उनकी पदवी वापस ले ली जाएगी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें