एडीजी रैंक के अधिकारी रहे राय ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह बीमार होने की वजह से वह अपने ऑफिस भी नहीं जा पा रहे थे।
दाऊद की संपत्ति को जब्त करने और 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस को सुलझाने में उनकी प्रमुख भूमिका थी। उन्होंने पत्रकार जेडी हत्याकांड, लैला खान मर्डर केस, जैसे मामलों को सुलझाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।