पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना किह्नावाली पुल के पास सुबह करीब सात बजे हुई। सभी लोग नासिक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि घायलों में दो नाबालिग लड़कियां और एक दंपति शामिल है, जिन्हें शाहपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय विधायक पांडुरंग बरोरा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि तेज गति से आ रही कार से टक्कर लगने के कारण कुछ लोग पुल से भी गिर गए।