इससे जंगल को तो भारी नुकसान पहुंच ही रहा है, साथ ही लोगों की जिंदगी भी खतरे में बनी हुई हैं। इतनी बड़ी तादाद में लोगों के प्रवेश से जंगल में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि एक महुए के पेड़ को छूने से बीमारियां दूर हो रही हैं।
आईजी, डीआईजी के साथ तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वे भी लोगों की भीड़ को देखकर हैरान रह गए और उन्हें कंट्रोल करने में पुलिस का पसीना छूट गया। लोगों में अंधविश्वास इतना बढ़ गया कि प्रतिबंधित जंगल क्षेत्र में भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचने लगे और अंधविश्वास के सामने प्रशासन बौना नजर आने लगा।
जो लोग वहां जाकर लौट आए हैं, उनका कहना है कि शारीरिक परेशानियां तो कुछ कम नहीं हुई बल्कि मोबाइल के साथ पर्स व अन्य क़ीमती सामान जरूर चोरी हो गया। चोरी की शिकायत पुलिस भी नहीं लिख रही है। इस अफवाह का फायदा कुछ स्थानीय लोग और जेबकतरे चोर उठा रहे हैं। अगर प्रशासन को कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है, क्योंकि लोगों की भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।