Ghaziabad News: कोई व्यक्ति किस हद तक गिर सकता है, इसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद में देखने को मिला। यहां एक घरेलू नौकरानी करीब 8 साल से परिवार को पेशाब से आटा गूंथकर रोटियां खिला रही थीं। जब परिवार की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें शक हुआ। शक के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाया तब हकीकत सामने आ गई। जैसे ही नौकरानी की हरकत सामने आई पूरा परिवार सन्न रह गया।
इस बीच, पुलिस ने आरोपी रीना को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो शुरुआत में तो वह मुकर गई, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए तो वह चुप्पी साध गई। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।