एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गत दो-तीन अप्रैल की रात को एनआईए के अधिकारी अहमद और उनकी पत्नी फरजाना पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या करने के मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्त मुनीर को नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। बहरहाल, उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि मुनीर को कब गिरफ्तार किया गया।
इस दोहरे हत्याकांंड मामले में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले इस मामले में रिजवान, तंजीम, रेहान और जैनुल नामक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रदेश पुलिस ने वारदात के कुछ ही दिनों बाद इसका खुलासा करते हुए कहा था कि यह घटना आपसी रंजिश को लेकर अंजाम दी गई थी। (भाषा)