कोलकाता। Mamata Banerjee News in hindi : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को दार्जिलिंग (Darjeeling) में सड़क किनारे स्थित एक स्टॉल पर मोमोज (Momos) बनाए। 2 दिन पहले भी वे यहां बच्चों एवं पर्यटकों को एक स्टॉल पर ‘पानी-पुरी’ खिलाती नजर आई थीं। दार्जिलिंग के तीन दिवसीय दौरे पर आईं ममता ने मंगलवार को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था।