पीएम मोदी ने मां काली को बताया भक्ति का केंद्र, भाजपा ने ममता पर साधा निशाना

रविवार, 10 जुलाई 2022 (12:42 IST)
नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर पीएम मोदी मां काली को पूरे भारत के लिए भक्ति का केंद्र बताते हैं तो दूसरी ओर बंगाल की मुख्यमंत्री मां काली का अपमान करने वाली सांसद का बचाव करती हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल बंगाल बल्कि पूरे भारत के लिए मां काली को भक्ति का केंद्र बताते हैं। दूसरी ओर, एक टीएमसी सांसद ने मां काली का अपमान किया। ममता बनर्जी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, मां काली के उनके अप्रिय चित्रण का बचाव किया।
 
अमित मालवीय ने कहा, सीबीआई ने हंसखाली रेप और नाबालिग की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल की। ममता बनर्जी ने लड़की के चरित्र पर सवाल उठाया था क्योंकि बलात्कारी टीएमसी पुरुष थे।
 
उन्होंने कहा कि आज, उसने महिलाओं को वस्तुओं के रूप में बताया, द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का विरोध किया और मां काली के अपमान का बचाव किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी